छग प्रदेश के बी एड प्रशिक्षित सहा. शिक्षकों के समायोजन आंदोलन में डॉ ललित मानिकपुरी और तारण दास मानिकपुरी जी सामाजिक और कर्मचारी संगठनो के पदाधिकारी होने के चलते प्रदेश प्रतिनिधियों के रूप में आंदोलन स्थल पहुँच कर संबल और समर्थन प्रदान किए।
रायपुर छत्तीसगढ़। छग प्रदेश में अजाक्स/ स्कूल शिक्षा विभाग में लगभग दो वर्ष पूर्व नियुक्त हुए बी एड योग्यताधारक सहायक शिक्षकों को छग शासन कोर्ट के आदेश सहा. शिक्षक पद के लिए केवल डी एड की डिग्री को मान्य करते हुए, बी एड डिग्रीधारकों को ओवर क्वालीफाइड माना जावे।
इस आदेश के अनुपालन के नाम पर नौकरी से अपदस्थ कर दिए हैं। इस तरह नौकरी से निकाले जाने के बाद रोजी रोटी के संकट से मानसिक रूप से आहत इन बी एड योग्यताधारक सहा. शिक्षकों सरकार के इस फैसले के खिलाफ तरह तरह से अनूठे धरना प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन आंदोलनरत हैं। इन पीड़ित शिक्षकों की मानवीय संवेदना के चलते अन्य कर्मचारी संगठनो, सामाजिक पदाधिकारियों, और राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि गण धरना स्थल पहुँचकर समर्थन पत्र देकर इनके आंदोलन में भाग भी ले रहे हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 17/01/25 को छग के विपक्षी दल की ओर से मान. दीपक बैज जी (प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी छग)
, मान. धनेंद्र साहू जी ( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी) , सामाजिक संगठन से मानिकपुरी समाज की ओर से श्री डॉ ललित मानिकपुरी ( प्रांतीय अध्यक्ष मानिकपुरी समाज छग & अध्यक्ष पेंशनर ऐसोसिएशन छग) तथा तारण दास मानिकपुरी (जिला प्रवक्ता छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा बेमेतरा & जिला सचिव मानिकपुरी समाज बेमेतरा) ने मानिकपुरी समाज एवं अपने कर्मचारी संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल तुता रायपुर पहुँच कर जायज मांगो के समर्थन में अपदस्थ bed प्रशिक्षित सहा. शिक्षक आंदोलनकारियों को संबल प्रदान किए।मंच से प्रखर प्रवक्ता तारण दास मानिकपुरी ने आंदोलनकारी सहा. शिक्षकों में जोश भरते हुए अंतिम दम तक संघर्षरत रहने प्रेरित किए तो वहीं सरकार के द्वारा बताए गए कोर्ट की दुहाई पर आंड़ों हाथों लेते हुए सोना साहू क्रमोंन्नति कोर्ट प्रकरण पर कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अब तक क्रमोंन्नति वेतन से वंचित छग के लाखों शिक्षकों को तत्काल कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए
क्रमोंन्नति वेतन नहीं देने पर प्रश्न चिहन् उठाते हुए बरसे तो वहीं सरकार में मुख्यमंत्री जी को प्रदेश के मुखिया के नाते पालक पोषक के रूप में संबोधित करते हुए मानवीयता संवेदना दिखाते हुए यथा संभव विधान में संशोधन) /निर्माण कर ब्रिज कोर्स से डी एड डिग्री कराके नौकरी में बहाल करने हाथ जोड़कर मार्मिक अपील भी की।
तो वहीं डॉ ललित मानिकपुरी जी ने अपने लेटर पेड से मान. मुख्यमंत्री जी को पत्र प्रेषित कर अपील के साथ समर्थन भी दिए। इस आंदोलन में शामिल मानिकपुरी समाज के छः सहा. शिक्षकों ने समर्थक अतिथियों का आभार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.