धमतरी शहर के तीन प्रमुख मार्ग समेत हाईटेक बस स्टैंड को 2025-26 बजट में शामिल करवाने के लिए मुजगहन सरपंच होमेश्वर साहू ने विधायक ओंकार साहू का जताया आभार
धमतरी ग्राम पंचायत मुजगहन के सरपंच होमेश्वर साहू ने विधायक ओंकार साहू के सक्रिय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा धमतरी शहर के तीन प्रमुख मार्ग सिहावा चौक से नहर नाका चौक, मुजगहन से रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक से रुद्री तक फोर लेन सड़क चौड़ीकरण व अर्जुनी के पास नवीन हाईटेक बस स्टैंड निर्माण हमारे क्षेत्र की प्रमुख मांगे थी जिसे विधायक ओंकार साहू ने बजट में शामिल कराकर यादगार कार्य किया है जिसे धमतरी क्षेत्र की जनता भूल नहीं सकेंगे क्योंकि इससे शहर के व्यापार में वृद्धि के साथ ट्रॉफिक व दुर्घटना की संभावना कम होंगी । साथ में धमतरी विधानसभा क्षेत्र व धमतरी शहर को विकास की गति से जोड़नें के लिये उनके कुशल नेतृत्व के लगातार प्रयास से बजट में क्षेत्र के और भी महत्वपूर्ण कार्य कुरुद-छाती-उड़ेना-झिरिया-कंडेल-भोथली-संबलपुर मार्ग , बोड़रा-बलियारा-अमेठी- जवरगांव मार्ग, गंगरेल-कुकरेल मार्ग , गुजरा से दर्री मार्ग , नेशनल हाईवे से हरफ़तराई तक सड़क चौड़ीकरण, रीवागहन - कुर्रा मार्ग , सेमरा-बाजार सिवनी मार्ग का चौड़ीकरण के आलावा शासकीय महाविद्यालय आमदी में भवन निर्माण, कन्या महाविद्यालय में बाउंड्रीवॉल , रत्नाबांधा रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस नवीन निर्माण, धमतरी शहर के कांटा तालाब ने चौपाटी निर्माण , आडिटोरियम निर्माण , महानदी परियोजना अंतर्गत पंडित रविशंकर जलाशय में गार्डन के दायी ओर 3 करोड़ का बाउंड्रीवाल समेत सौर ऊर्जा का संचालन , विद्युत पोल बदलने , प्रकाश व्यवस्था व पेंटिंग समेत अन्य कार्य को बजट शामिल कराये हैं | जिसके लिए धमतरी क्षेत्र की जनता विधायक ओंकार साहू को जनसेवक मानते हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.