रिपोर्टर- योगेन्द्र सिंगने।
मोहला छत्तीसगढ़।
ग्राम पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज बारहवें दिन भी जारी ,मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे विधानसभा का घेराव
शासन ने फिर से कार्य में लौटने दिया पंचायत सचिवों को 24 घंटे का अल्टीमेटम
कार्य में नहीं लौटने की स्थिति में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी ।
नव निर्वाचित मोहला विकास खंड के सरपंचों ने सचिव संघ के शासकीय करण की मांग को दिया समर्थन।
हड़ताल कर रहे सचिवों का कहना है कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। हड़ताल के बारहवें दिन भी सचिवों ने मांछरिया देवी मंदिर प्रांगण के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
बता दे कि पंचायत कार्यालय बंद होने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा भुगतान ,पेय जल व्यवस्था,फौती बंटवारा नामांतरण,अनापत्ति प्रमाण पत्र,निर्माण कार्य और अन्य जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिला सचिव संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे हड़ताल को और सख्त करेंगे।
इस अवसर पर ब्लॉकअध्यक्ष - दिलीप सहारे, सुचिव- कुबेर राम चोरिया
संरक्षक श्री बंशी ठाकुर जी।
उपाध्यक्ष- दीनू राम जगनेकर
कार्य कारिणी- रशिदा, लक्ष्मी,हिड़ामे, शैलेन्द्री, सलाहकार-अर्जुनकलिहारे, गौतरिहा कोमरे, गोवर्धन देशमुख, संतोष गोटे ,सदस्य-श्रीमति पिंगला कमरों, साकेत देंवागन, रमेती सलामे, अर्जुन साहु, दयालू चनापे, मुनेन्द्र भुआर्य, नीरज टांडिया, जंयत कुमेटी, व सभी सचिव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.