आमापली निवासी वर्षा साव की नवोदय विद्यालय में हुआ चयन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि, कुमारी वर्षा साव शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव के कक्षा पाँचवी में भोजराज प्रधान सर के सानिध्य में अध्ययन कर रही थी। मिली जानकारी अनुसार आमापाली के निवासी भगत देवरी के पास मोहगांव में इसीलिए अध्ययन करवा रहे थे ताकि नवोदय विद्यालय में उनके बेटी का चयन हो सके। इसके लिए बहुत कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे ना जाने कई पालक अपने बच्चों को यहां अध्ययन के लिए भेज रहे हैं और बहुत सारे बच्चों का प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में चयन होते जा रहा है। इसके लिए मोहगांव स्कूल के शिक्षकों को सरकार की ओर से पुरस्कार भी दिया जा चुका है। पूरे महासमुंद जिला में स्कूल के शिक्षकों की काफी सराहना भी की जा रही है। आपको बता दें कि वर्षा साव के पिता शिक्षक विशीकेशन साव आमापाली निवासी हैं जो भगत देवरी स्कूल में अध्यापन का कार्य करते हैं । बहुत ही मेहनत करने के बाद उनके पुत्री का चयन नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025 - 26 से कक्षा छठवीं में प्रवेश व अध्ययन हेतु हुआ है। वर्षा साव के इस उपलब्धि पर पुरे शाला परिवार और उनके माता-पिता को गर्व है। हम पुरे शाला परिवार की ओर से साक्षी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.