भूपेन्द्र सिन्हा
प्राथमिक शाला सरकड़ा की छात्रा का नवोदय विद्यालय में चयन
गरियाबंद:- जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी परीक्षा 2024- 25 का परिणाम जारी हुआ, जिसमे विकासखंड छुरा के संकुल पांडुका के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरकड़ा की छात्रा संध्या साहू का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पांडुका के लिए चयन हुआ है, जिनसे इनके माता - पिता, विद्यालय, ग्राम के लोग गौरवान्वित हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत सर ,डी एम सी नायक सर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के एल मतावाले सर , विकासखंड स्रोत समन्वयक एच के देवांगन सर के निर्देशानुसार व संकुल केंद्र पांडुका के संकुल प्राचार्य वाय आर साहू सर, संकुल समन्वयक एस के साहू सर, के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में संकुल के समस्त शालाओं में अध्ययन - अध्यापन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, नवाचारी शिक्षण गतिविधियां, प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण, अन्य शैक्षणिक गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से होता है।
प्राथमिक शाला सरकड़ा के होनहार छात्रा का चयन नवोदय विद्यालय में होने पर संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक संकुल के शिक्षकों द्वारा छात्रा व विद्यालय परिवार को बधाई तथा ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया कीर्तिलता दीवान, वरिष्ठ नागरिक व अधिवक्ता डी आर निषाद ने जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रा संध्या साहू व उनके पिता लेख राम साहू को पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया, साथ ही विद्यालय के प्रधान पाठक भुनेश्वर यादव, शिक्षक उदयराम बांधकर, टिकेश्वर महिलांगे, शिक्षिका नीता यादव, कुसुम सिंह, सोनल चौहान ने छात्रा को इस सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.