भगवती मानव कल्याण संगठन महासमुंद जिला के सदस्य नई शराब दुकान पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम महासमुंद कलेक्टर को देंगे के ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में नई 67 शराब की दुकान खोलने की घोषणा की गई है जिसका विरोध भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा और जोर से किया जा रहा है इसी विषय को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन महासमुंद जिला के सदस्यों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे
भगवती मानव कल्याण संगठन का महत्वपूर्ण उद्देश्य अगर हम यह कहे कि वह समझ में नशा मुक्त चरित्रवान व्यक्ति निर्माण करना चाहते हैं और सरकार के द्वारा नए 67 दुकान खोले जा रहे हैं जिसका कड़ा विरोध उनके द्वारा किया जा रहा है उनका कहना है कि नशा समाज के सबसे बड़ी बुराई है इस पर सरकार को भी इस संगठन का साथ देना चाहिए और नहीं जो 67 शराब की दुकान खुल रही है उसे बंद कर कर पुराने जो दुकान है उसे बंद कर दिया जाएगा तो समझ में जो बुराइयां उत्पन्न हो रही है वह समाप्त हो जाएगी। भगवती मानव कल्याण संगठन समाज के लोगों को जोड़कर नशा मुक्ति कराया जा रहा है ऐसे बहुत से सदस्य इस नशा मुक्ति अभियान में शामिल हुए हैं और नशा को छोड़कर भगवती मानव कल्याण संगठन में जुड़े हुए हैं और लोगों को नशा न करने की वह शिक्षा दे रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि शराब सभी बुराइयों का जड़ है अवैध शराब पर तुरंत कार्रवाई कर बंद करना चाहिए शराब से नकारात्मक माहौल समाज में पैदा होती है और यह माना जाए की लड़ाई झगड़े का जड़ शराब माना जाता है इस विषय को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा महासमुंद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। भगवती मानव कल्याण संगठन के अध्यक्ष घासीराम नायक प्रचार मंत्री सीताराम सेन नरेश साहू खीर सागर साहू इशाराम पटेल मानक ध्रुव धनसाय नीलकंठ पटेल आसवन ठाकुर रवि खूंटे ताराचंद साहू दुर्गेश पटेल प्रेम साहू टीकम पटेल महावीर साहू लूकेश्वरी पटेल सविता ठाकुर हेमलता पटेल उमेश्वरी नायक पद्मिनी साहू हीराबाई सेन हेमिन साहू निर्मला खूंटे भोगेश्वरी ध्रुव व अन्य सदस्य ज्ञापन सपने में जाने वाले हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.