कबीर आश्रम में हमला , कबीरपंथियों के आस्तित्व पर हमला है _ पृथ्वीराज पड़वार मानिकपुरी
बालाघाट / गत दिवस छत्तीसगढ़ के कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में कबीर पंथियों के आस्था का केंद्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पंथ के नवोदित आचार्य परम पूज्य उदित मुनि नाम साहेब के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए , कम ही होगा । संपूर्ण कबीरपंथी जन इसकी घोर निंदा करते है । इस हमले की भर्त्सना करते हुए कबीर एकता मंच बालाघाट के पूर्व जिला उपाध्यक एवं बालाघाट_ भरवेली मंडल के सियान पृथ्वीराज पड़वार मानिकपुरी ने कहा कि यह हमला कबीरपंथियों के आस्तित्व पर हुआ है । हम छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह करते हैं कि वह आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे तथा हमारे आस्था का केंद्र कबीर आश्रम को सुरक्षा प्रदान करे । सर्व विदित है कि दामाखेड़ा देश ही नहीं विदेशों से भी कबीर साहब के अनुयायि बड़ी संख्या आते हैं । इस घटना के विरोध में कल ४ नवंबर को हो रहे विरोध प्रदर्शन सभा में बालाघाट जिले से भी बड़ी संख्या में शामिल होगे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.