भूपेन्द्र सिन्हा
छुरा थाना क्षेत्र में दो युवाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांवों में फैली सनसनी
गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के अंतर्गत आने वाले छुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग जगहों से शव मिलने की घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इन दोनों मामलों की जांच में पुलिस जुट गई है।
पहली घटना ग्राम पंचायत करकरा की है, जहां सुबह गांव से लगे एक तालाब के किनारे पेड़ से 24 वर्षीय युवक लेखु यादव का शव लटका मिला। शव की स्थिति और घटनास्थल को देखकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन परिजन और ग्रामीणों ने इस घटना पर संदेह जताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने करकरा में मिले शव शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी घटना पास के ही गांव ग्राम ओनवा की है, जहां गांव के एक कुएं से योगेश्वरी कंवर नामक युवती का शव बरामद किया गया है। युवती अचानक गायब हो गई थी। परिजनों की खोजबीन के बाद पुलिस को सुचना दिया गया था पुलिस गांव पहुची शुरुआत जांच में घर वालो के निशान देही पर कुंवे में डले मछली के मरे अवस्था में मिलने पर कुएं की तालाशी ली गई जहां शव कुएं में मिलने से पूरे गांव में मातम पसर गया। इस घटना को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं – क्या यह हादसा है, आत्महत्या, या फिर किसी साजिश का हिस्सा?



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.