राजनांदगांव
राजनांदगांव के व्यापारी से धमतरी क्षेत्र में हुये लूट के प्रकरण में राजनांदगांव पुलिस द्वारा संचालित एनपीआर कैमरे से मिली महत्वपूर्ण सुराग।
जिला धमतरी के पास ग्राम पेटियाडीह में हुये लूट के मामले में राजनांदगांव सायबर सेल पुलिस टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका।
लूट की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा धमतरी पुलिस मदद के लिये राजनांदगांव सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियो की पतातलाश हेतु दिया था निर्देश।
आरोपियों द्वारा स्कार्पियों वाहन से राजनांदगांव से ही प्रार्थी का पीछा करने की पूर्ण संभावना होने पर सायबर सेल टीम द्वारा राजनांदगांव निवासी व्यापारी के निवास स्थान गंजचौक से ही सीसीटीव्ही कैमरा खंगालना शुरू किया गया।
पुलिस विभाग द्वारा संचालित मोहारा चौक स्थित N.P.R.(Number Plate Recognition) कैमरे से ही आरोपियों की स्कार्पियो वाहन की हुई स्पष्ट पहचान।
आरोपियों द्वारा प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन के आधार पर धमतरी, रायुपर व राजनांदगांव सायबर सेल की टीम आरोपियों तक पहुच कर मामले का चंद घंटो में किया खुलासा।
त्रिनेत्र योजना के तहत पुलिस विभाग द्वारा पूर्व से संचालित करीब 150 कैमरे के साथ-साथ नये 385 हाई क्वालिटी कैमरे पूरे राजनांदगांव शहर में लगाया जा रहा है।
दिनांक 22.03.2025 को प्रार्थी पुरोषतम साहू निवासी राजनांदगांव द्वारा अपने सेठ सागर गांधी निवासी गंज चौक शांति अपार्टमेंट राजनांदगांव के घर से 20,00,000/-रूपये नगद लेकर धमतरी के व्यापारी निर्मल जैन के यहा मारूति सेलेरियों कार से ड्राईवर व एक अन्य के साथ छोड़ने के लिये जा रहा था कि दोपहर करीब 1ः30 बजे ग्राम पोडियाडीह में एक स्कार्पियों वाहन के चालक द्वारा प्रार्थी के गाड़ी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर रूकवा दी गई उसके बाद स्कार्पियों में बैठे तीन व्यक्तियों द्वारा चहरे में स्कार्प बांधकर प्रार्थी पक्ष को बंदूक नूमा हथियार दिखाते हुये डराधमका कर मारपीट करते हुये प्रार्थी के कार में बैग अंदर रखे नगदी 20,00,000/-रूपये को लूट लिये थे। लूट के सूचना पर थाना अर्जुनी, जिला धमतरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/2025 धारा 309 (6) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में धमतरी पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के राजनांदगांव होने की शंका पर सायबर सेल राजनांदगांव पुलिस की को लूट की सूचना देकर आरोपियों के पतासाजी में सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुलदेव शर्मा के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में लूट की योजना राजनांदगांव से ही बनाकर प्रार्थी के गाड़ी का राजनांदगांव से ही पीछा करने के पूर्ण संभावना पर सायबर सेल राजनांदगांव पुलिस टीम एवं धमतरी पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से तत्काल व्यापारी सागर गांधी निवासी गंज चौक शांति अपार्टमेंट राजनांदगांव के घर से धमतरी की ओर जाने वाले चौक चौराहे एवं रास्तो में लगे सीसीटीव्ही कैमरा खंगालना शुरू किया गया। पुलिस विभाग द्वारा संचालित मोहारा चौक स्थित एनपीआर कैमरे से आरोपियों द्वारा प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन की स्पष्ट पहचान हो पायी। उक्त वाहन के आधार पर धमतरी, रायपुर व सायबर सेल राजनांदगांव की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये 05 आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर नगदी रकम 19,85,000/-रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन, स्वीफ्ट डिजायर व एयरगन को जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई।।
उपरोक्त कार्यवाही में धमतरी पुलिस टीम, रायपुर पुलिस टीम के साथ-साथ सायबर सेल राजनांदगांव की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राजनांगांव शहर को सुरक्षित करने एवं अपराधो एवं अपराधियों की पहचान हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग व व्यापारी संघ राजनांदगांव के प्रयासो से राजनांदगांव शहर में त्रिनेत्र योजना के तहत पूरे राजनांदगांव शहर में हाई क्वालिटी के 385 नये कैमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है।
राजनांदगांव पुलिस की अपील आम जनता से अपील की जाती है कि अपने घरों एवं व्यवसायिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा आवश्यक लगाये।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.