नवापारा में महतारी सदन व ग्राम पंचयात मुड़पार में प्रार्थना शेड का भूमि पूजन किया गया
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचयात नवापारा में कैबिनेट मंत्री माननीय टंक राम वर्मा द्वारा स्वीकृत ग्राम पंचायत नवापारा में महतारी सदन एवम ग्राम पंचायत मुड़पार में प्रार्थना शेड का भूमिपूजन भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय केशरवाणी,जनपद अध्यक्ष दौलत पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार, ने किया
इस अवसर पर विजय केशरवानी ने कहा की राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने आज क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य स्वीकृत किए हैं भाजपा की सरकार को सभी वर्गो की चिंता है भाजपा सरकार की इस अल्प अवधि में गांवों में जो विकास कार्य स्वीकृत हआआईए वह जनता के हित में है जनपद अध्यक्ष दौलत पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार ने निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए मंत्री जी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष करण वर्मा,नवापारा सरपंच डोमार मार्कण्डेय, जनपद सदस्य झग्गर पाल, रामकुमार साहू, नरेश केशरवनी, लोकनाथ वर्मा, खोमलाल साहू, सहित ग्रामीण जन शामिल हुए। इसकी जानकारी नरेंद्र साहू ने दिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.