पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
अंतागढ़ विधायक विक्रम सिंह उसेण्डी ने छ.ग. बोर्ड के दसवीं की प्रवीण्य सूची के विद्यार्थी इशिका बाला(प्रथम) और जीवन समाद्दार (चतुर्थ)को किया सम्मानित
कैंसर पीड़ित इशिका बाला का होगा शासकीय खर्चे पर इलाज ,मिलेगा पढ़ाई के लिए सहायता
शाउमाशा कांकेर एवं गोण्डाहुर को दिए कई सौगत
छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ के जनप्रिय विधायक विक्रम सिंह उसेण्डी आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोण्डाहुर एवं हांकेर पहुंचकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शाउमाशा गोण्डाहुर से प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुमारी इशिका बाला (99.16%अंक) तथा शाउमाशा हांकेर से चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले जीवन समाद्दार (98.67%अंक) को गुलदस्ता भेंट एवं मिठाई खिलाकर स्वागत एवं सम्मानित किया,
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किये, उन्हें शुभकामनाएं दिए और दोनों शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामना एवं धन्यवाद ज्ञापित किये। प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कुमारी इशिका बाला पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित है इसके बावजूद बहादुरी से कैंसर से लड़ाई और स्कूल में पढ़ाई जारी रखी,
और बहुत दिनों से अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज करवाने के कारण शाला नहीं आ पाती थी तथा सेहत बहुत ही खराब हो गया था इसके बावजूद अथक मेहनत के बाद ऐसी शानदार सफलता प्राप्त की। वर्तमान में इनकी कैंसर की इलाज जारी है। कुमारी इशिका इसी तरह पढ़ाई करते हुए भविष्य में आई. ए. एस. अफसर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। प्रवीण्य सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जीवन समाद्दार अत्यंत गरीब घर से हैं इनके पिताजी कृषि कार्य के साथ-साथ यहां के स्थानीय हाट बाजारों में मिठाई बेचते हैं। जीवन समाद्दार भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बनना चाहते हैं।
आज के इस सम्मान कार्यक्रम में विधायक महोदय के साथ पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा, उपाध्यक्ष शंकर सरकार,
भारतीय जनता पार्टी के पखांजूर मंडल अध्यक्ष एवं कांकेर जिला पंचायत सदस्य दीपू राय, कापसी मंडल के भूतपूर्व अध्यक्ष दीपंकर दत्ता,शाउमाशा हांकेर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी किशोर हालदार, पार्षद दीनानाथ चुरेंद्र सहित गोण्डाहुर एवं हांकेर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं अनेक स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे जिन्होंने दोनों विद्यार्थियों सहित शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम में दोनों विद्यालय में विद्यार्थियों के माता-पिता, एवं आसपास गांव से अनेको को ग्रामीण नागरिक बंधु भी उपस्थित रहे।
शाउमाशा गोण्डाहुर से प्राचार्य अरुण कीर्तनीया एवं हांकेर से भूतपूर्व प्राचार्य बी.बी. मंडल ने विधायक महोदय एवं सभी अतिथिगणों का स्वागत और सम्मान किया एवं अपने-अपने विद्यालय के आवश्यक मांगों से विधायक महोदय को अवगत कराया, जिस पर विधायक महोदय ने कहां की कुमारी इशिका बाला की कैंसर की इलाज की सारे खर्चे शासन की ओर से उठाया जाएगा एवं इन्हें पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता दिया जाएगा साथ ही शाला में अतिरिक्त कक्ष एवं अधूरे भवन के निर्माण का भी घोषणा किये। शाउमाशा हांकेर में अतिरिक्त कक्ष, शौचालय एवं रंगमंच के निर्माण की घोषणा भी विधायक महोदय ने किये।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.