भूपेन्द्र सिन्हा
कचना धुरवा महाविद्यालय में विदाई एवं सम्मान समारोह व पुरुष्कार वितरण का हुआ कार्यक्रम
गरियाबंद:- कचना धुरवा महाविद्यालय मे रविवार को डी एल एड विभाग के तत्वाधान मे डी एल एड प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों द्वारा डी एल एड द्वितीय वर्ष के छात्रों को विदाई समारोह का आयोजन एवं अध्यापकों को सम्मान समारोह एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्राचार्य एन सी साहू शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक साला छुरा प्राचार्य के.के.साहू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक छुरा प्राचार्य पी.के .मिश्रा आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा दिनेश डडसेना शिक्षक आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा, पवन कुमार भारद्वाज प्रभारी आईआई .टी.एस .महाविद्यालय गरियाबंद कार्यक्रम की अध्यक्षता
संस्था प्रमुख प्राचार्य डी के साहू साथ मे महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्टी.के.यदु डी.एल.एड प्रभारी कैलाश साहू सहायक प्राध्यापक देवेंद्र भारती आरती साहू टी.के.निर्मलकर आर .आर.कुर्रे पी.के.यादव निर्मला यादव, विनोद कुमार यादव, टेमन साहू, धनराज ध्रुव टिकेश्वर निर्मलकर, हरीराम यादव एवं समस्त छात्र अध्यापक गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.