*दिनांक 04 मई 2025*
*गायत्री परिवार का भागीरथी जलाभिषेक अभियान*
*गंगा सप्तमी पर जलस्त्रोंतो के संरक्षण एवं स्वच्छता का लिया संकल्प*
*रायपुर*:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जल स्त्रोंतो को स्वच्छ रखने हेतु गंगा सप्तमी के पावन दिवस से पूरे राष्ट्र में भागीरथी जलाभिषेक अभियान का चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गायत्री परिवार रायपुर के परिजनों ने भी रविवार को लालपुर स्थित शीतला तालाब, चंगोराभाटा स्थित महादेवा तालाब एवं अवंती विहार तालाब की सफाई कर क्षेत्र के जल स्त्रोंतो को स्वच्छ रखने एवं उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया।
*गायत्री परिवार रायपुर के जिला समन्वयक श्री लच्छुराम निषाद एवं युवा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री आशीष राय ने बताया कि* गंगा सप्तमी की कथा राजा सगर और उनकी संतान के दुख से जुड़ी है। राजा सगर के 60,000 पुत्र थे, जिन्हें महर्षि कपिल के श्राप से भस्म कर दिया गया था। राजा सगर के पुत्रों को मोक्ष दिलाने के लिए राजा भागीरथ ने कठोर तपस्या की और गंगा नदी को स्वर्ग से धरती पर लाने की प्रार्थना की। भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर, देवी गंगा धरती पर आने को तैयार हो गई। देवी गंगा का वेग इतना तेज था कि पृथ्वी उसका सहन नहीं कर सकती थी। इसलिए, भगवान शिव ने गंगा को अपनी जटाओं में धारण कर लिया और नियंत्रित रूप से धरती पर अवतरित होने दिया। भगवान शिव ने गंगा नदी को अपनी जटाओं में धारण वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को किया था, इसलिए इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष गंगा सप्तमी के दिन से भागीरथी जलाभिषेक अभियान की शुरुआत करता है, जो वर्षभर चलता है। निकटम जलस्त्रोंतों नदी, झरने, तालाब, कुएं, बावड़ियाँ, नलकूप आदि में मां गंगा का ही रुप मानकर उन्हें निर्मल व अविरल बनाने के लिये यह अभियान चलाया गया है।
*गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी श्री प्रज्ञा प्रकाश निगम ने बताया कि* इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है जलस्त्रोंतो को स्वच्छ रखने एवं उनके संरक्षण के लिये नगरवासियों, ग्रामवासियों, को प्रेरित करना है। इसके लिये प्रशासन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जलस्त्रोंतो पर सामूहिक स्वच्छता श्रमदान करना है। नदी, तालाबों को गंदा और जहरिला न होने देने के लिये जनजागरुकता बढ़ाना, जैविक खेती को प्रोत्साहन देना, कुएं, तालाबों का गहरीकरण एवं नवनिर्माण करना, जलपूर्ति को निर्बाध रखने के लिये वर्षा के जल के संचय की व्यवस्था करना है।
रायपुर में जलस्त्रोंतों की सफाई के दौरान मुख्य रुप से वार्ड पार्षद श्री यदाराम साहू, उपजोन समन्वयक श्री सी.पी. साहू, मोहनलाल साहू, हीरालाल साहू, रामकृष्ण साहू, कोमल देवांगन, कृष्णा गजेन्द्र, मृत्युंजय, प्रवीण, पुलकित, हितेष, उदय बिसेन, नारायण यदु, घनश्याम केसरवानी, डॉ सोहन लाल, मनहरण कश्यप, सहित अनेक गायत्री परिजन उपस्थित थे।
*प्रेषक*
*प्रज्ञा प्रकाश निगम*
*मीडिया प्रभारी*
गायत्री परिवार रायपुर (छ.ग.)
संपर्क: 9827945358


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.