बाल आरक्षक से आरक्षक बनी श्वेता साहू , एसएसपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बेमेतरा - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में आज का दिन एक भावुक क्षण का साक्षी बना , जब वर्ष 2013-14 में अनुकम्पा आधार पर बाल आरक्षक पद पर नियुक्त की गई श्वेता साहू को आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भापुसे.) ने श्वेता साहू को उनके परिश्रम और पात्रता के आधार पर आरक्षक पद पर नियुक्ति आदेश सौंपे। इस अवसर पर श्वेता अपने भाई शरद साहू और छोटी बहन स्वाती साहू के साथ उपस्थित थीं। नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्णतः आत्मीय और संवेदनशील वातावरण में सम्पन्न किया गया। श्वेता एवं उनके परिजनों ने इस सहयोग और मानवीय दृष्टिकोण के लिये वरिष्ठ अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि श्वेता साहू के पिता स्व. वासुदेव साहू चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल , माना रायपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। उनके निधन के उपरांत शासन ने अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया को गंभीरता से लिया और शीघ्र कार्रवाई कर श्वेता को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया। बाल आरक्षक पद पर सफलतापूर्वक सेवायें देने के उपरांत श्वेता साहू ने आरक्षक (जीडी) की सभी आवश्यक योग्यतायें पूर्ण कीं। फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भापुसे.) द्वारा उन्हें आरक्षक (जीडी) के पद पर औपचारिक नियुक्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह , एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की , एसडीओपी बेरला विनय कुमार , डीएसपी राजेश कुमार झा , डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू , साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा , स्थापना शाखा से लिपिक दीपक गर्जेवाल एवं अन्य पुलिस अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.