श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 12 जलाई से 20 जुलाई तक ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- देवांगन एवं तरार परिवार द्वारा जगन्नाथ मंदिर के पास, सामुदायिक भवन (अश्विनी नगर ) रायपुर में भव्य श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन रखा गया है।
भागवताचार्य पंडित अजय मिश्रा जी ,गुढ़ियारी रायपुर द्वारा कथा का रसास्वादन श्रोताओं को कराया जाएगा।
कथा दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक चलेगी । 12जुलाई को पंचाग पूजन ,गौकर्ण महोत्सव और कलश यात्रा के साथ ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा । कथा के आयोजक मुकेश -दीप्ति देवांगन, रोशन -संजना देवांगन, दुष्यंत -दीपिका देंवागन हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.