सीएम श्री विष्णुदेव साय की मंशा पर आधारित "एक पेड़ मां के नाम 2.0" महाअभियान का 25 जुलाई से शुभारंभ
कबीरधाम में 5.47 लाख पौधे रोपे जाएंगे, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल रहेंगे विशेष रूप से शामिल
अभियान 25 से 30 जुलाई तक चलेगा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्व, जनभागीदारी से साकार होगा हरियाली का संकल्प
कवर्धा, 24 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण संरक्षण की दूरदृष्टि और जनसहभागिता पर आधारित विकास की भावना को साकार करने के उद्देश्य से कबीरधाम जिले में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ 25 जुलाई से एक साथ पूरे जिले में किया जा रहा है। यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा और जिले के चारों विकासखंड बोड़ला, कवर्धा, पंडरिया और सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायतों एवं शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया जाएगा। इस महाअभियान में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से कबीरधाम पहुंचकर वृक्षारोपण में सहभागिता करेंगे और जनसामान्य को हरियाली, जलवायु संरक्षण और जिम्मेदार नागरिकता का संदेश देंगे।
*5.47 लाख पौधों का होगा रोपण, हर विकासखंड में विशेष लक्ष्य*
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया अभियान के अंतर्गत जिले में कुल 5,47,112 पौधों का रोपण किया जाएगा, जिनमें से 4,67,000 पौधे ग्राम पंचायतों में एवं 80,112 पौधे शालाओं में लगाए जाएंगे। विकासखंडवार लक्ष्य इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं,जिसमे बोड़ला विकासखण्ड में 1,39,600 पौधे पंडरिया विकासखण्ड में 1,67,058 पौधे, कवर्धा विकासखण्ड में 1,18,361 पौधे सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में 1,22,093 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक विकासखंड में चार-चार क्लस्टर बनाकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। पौधों की आपूर्ति के लिए लालपुरकला, खुटू, मोहतराखुर्द, कुई, खाम्ही, रनजीतपुर, चंदैनी सलिहा और सहसपुर लोहारा की नर्सरियों को चिन्हांकित किया गया है, जहां से पौधों का उठाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अभियान की तैयारियों की गहन समीक्षाकी। उन्होंने इसे एक भावनात्मक, सामाजिक और पर्यावरणीय पहल बताते हुए इसे जिले के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से सफल बनाने का आह्वान किया है। कलेक्टर ने अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, वनमण्डलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, कृषि, सहकारिता, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक पौधे का रोपण सुनियोजित ढंग से हो, उसकी सुरक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों, स्कूलों और ग्राम पंचायत को दी जाए।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.