नीलामी प्रक्रिया में कुल 275 वाहनों की, की गई नीलामी
नीलामी में कुल 380 लोगों ने बोली लगाई
आज दिनांक 10.07.2025 को नोडल अधिकारी एसडीएम बलौदाबाजार, एसडीओपी भाटापारा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात बलौदाबाजार, जिला परिवहन अधिकारी, तहसीलदार बलौदाबाजार, रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार एवं एमटीओ रक्षित केंद्र की कमेटी का गठन कर नीलामी प्रक्रिया पुलिस लाइन परिसर बलौदाबाजार में आयोजित किया गया।
आयोजन के दौरान नीलामी में बारी-बारी से 01 से लेकर 275 वाहनों के लिए खुली बोली लगाई गई जिसमें, कुल 380 प्रतिभागियों द्वारा बोली लगाई गई। संपूर्ण प्रक्रिया में लोगो द्वारा कुल ₹19,84,700 रकम की बोली लगाई गई।
नीलामी में सबसे बड़ी बोली के रूप में रायल स्टील ट्रक पर ₹1,90,000 की बोली एवं दूसरे नंबर पर ट्रैक्टर पर ₹1,55,000 की बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया प्रातः 11:00 से प्रारंभ होकर दोपहर 05.30 बजे तक लगातार चलती रही।
नीलामी प्रक्रिया पश्चात मौके पर ही वाहनों का समस्त कागजी कार्यवाही पूर्ण किया जा रहा था। इस प्रकार जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में सफलतापूर्वक नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें नीलामी राशि के रूप में कुल ₹19,84,700 की राशि राजस्व राशि के रूप में शासन के खाते में प्राप्त होगी।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.