पेयजल के लिए परेशान:अस्पताल में नहीं है पानी की व्यवस्था, कर्मचारी घर से ला रहे पानी हर महीने हो रही 40 डिलीवरी
Ranjeet Singh CNI NEWS बेमेतरा - नवागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबलपुर में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दुकानों से पानी के पाउच और बोतल खरीदना पड़ रही है।
अस्पताल में पानी की व्यवस्था नहीं होने से सबसे अधिक परेशानी डिलेवरी के समय होती हैं। अस्पताल में हर महीने करीब 30 से 40 महिलाएं डिलेवरी के लिए आती हैं। अस्पताल में पानी नहीं होने के कारण महिलाओं के परिजनों को भारी परेशानी होती है।
डिलेवरी के लिए लगने वाले पानी की व्यवस्था अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा की जाती है। एक प्रसव में करीब 30 लीटर पानी की आवश्यकता पड़ती है। वहीं अस्पताल कैंपस में रहने वाले कर्मचारी भी पानी के लिए परेशान होते हैं।
मरीज अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 50 मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। अस्पताल में पानी की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानी होती है। मरीजों को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 35 से अधिक गांव के लोग जुड़े हैं।
अस्पताल में अक्सर सड़क हादसों और मारपीट में घायल मरीज आते हैं। अस्पताल में पानी नहीं होने से इन मरीजों की ड्रेसिंग आदि करने में भी परेशानी होती है।
कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान अस्पताल में पानी की समस्या से अवगत कराया है। इसके बाद भी अस्पताल परिसर में पानी की समस्या का निराकरण नहीं कराया गया है।
वहीं एक तरफ पेय जल की समस्या से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर 102 महतारी एक्सप्रेस व 108 खड़ी होने वाली जगह पर तालाब में तब्दील हो चुका पार्किंग स्थल पर किसी प्रकार को कोई भी बेस नहीं हुआ कच्छी रास्ता है जिससे 102 ,108 वाहन चालक को आने जाने से अनेकों प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ता है।
नवागढ़ BMO मुबस्सिर रजा
इस प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं मिला था प्रभारी से बात करता हूं अगर इस तरह समस्या बनी हुई है तो निराकरण कराता हूं!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.