नरसिंहपुर जिले की नदी नालें उफ़ान पर
म प्र जिला नरसिंहपुर सीएन आई न्यूज से बड़े लाल कौरव की रिपोर्ट ।
नरसिंहपुर जिले अनेक नदियां नालें उफ़ान पर हैं वरगी बांध के 13 गेट खुल जाने से नरसिंहपुर जिले में खतरे स्थिति बन रहीं हैं नर्मदा का जल स्थिर बढ़ रहा है उसके साथ साथ जिले के अनेक नदी नाले उफान पर है जिससे आना-जाना बाधित हुआ है उसी कड़ी में ग्राम भौरझिर से कौड़ियां
गाडरवारा पहुंच मार्ग ग्राम सूरना के आगे वाले मोड़ अधिक बारिश से सडक छतविकक्षित हो गई है रोड में कटाव जारी है जिससे आवागमन बंद है एस मार्ग से लगभग 50 ग्राम के लोगों का जुड़ाव है सभी ग्रामों के स्कूल छात्र-छात्रा का आना जाना भी है कृषकों को अनाज ले जाने में परेशानी हो रही है लेकिन करेली नरसिंहपुर मार्ग भी यहां के लोगों से कटा हुआ है क्योंकि पूर्व दिशा में सबसे नदी बाढ़ के कारण यह मार्ग भी बंद है लोगों का आना-जाना पूर्ण रूप से बंद है क्षेत्र के लोगों की अपेक्षा दिल प्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन के लोगों से है समस्या का समाधान अति शीघ्र किया जाए जिससे लोगों का आगावन चालू हो सके
[09/07, 07:24] बडे लाल कौरव गडवाड़ा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.