जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ, प्रचार रथ को दिखाई गई हरी झंडी
जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े स्थायी-अस्थायी उपायों पर जोर, स्वास्थ्य विभाग करेगा व्यापक जनजागरूकता
कवर्धा, 17 जुलाई 2025। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ जिलेभर में जनसंख्या नियंत्रण, छोटे परिवार की महत्ता और परिवार नियोजन के उपायों पर आधारित संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री अंशुल थुदगर, जिला अस्पताल सलाहकार श्री अरूण पवार, जिला प्रबंधक (प्रशिक्षण/मानव संसाधन), जिला सलाहकार (आयुष्मान भारत) श्री असलम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुर्रे ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है, जिसके कारण संसाधनों की कमी, बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। इन समस्याओं से निपटने और लोगों में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से हर वर्ष 11 जुलाई से 18 जुलाई तक यह पखवाड़ा मनाया जाता है।
पखवाड़े के दौरान जिले में सास-बहू सम्मेलन, पुरुष नसबंदी शिविर, गर्भनिरोधक साधनों जैसे आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, माला-एन और छाया टेबलेट्स के प्रचार-प्रसार सहित परामर्श कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की मितानिनें और मैदानी अमला लक्षित दंपत्तियों के घर-घर जाकर छोटे परिवार के लाभ और जनसंख्या नियंत्रण के उपायों पर संवाद स्थापित करेंगे।
डॉ. तुर्रे ने कहा कि संतुलित और समृद्ध समाज की स्थापना के लिए आवश्यक है कि जनसंख्या नियंत्रण के स्थायी और अस्थायी दोनों उपायों को अपनाया जाए। स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में हर वर्ग तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.