पुरेना में गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन किया गया
प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने गुरु की महिमा को बताया
खैरागढ छुईखदान गंडई। शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में पांच दीपक जलाकर प्रकृति के पंच तत्व धरती, आकाश,अग्नि, जल और वायु का पूजन करते हुए दीप यज्ञ करते हुए गुरु पूर्णिमा में गुरु पूजन किया गया प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने बताया प्रकृति में जितने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष चीजें हैं सभी किसी न किसी रूप में हमारे गुरु है हमारे माता पिता हमारे प्रथम गुरु होते हैं,उसके बाद स्कूलों में जो शिक्षक शिक्षा देते हैं उसके बाद कैरियर निर्माण और अंतिम गुरु हमारे आध्यात्मिक गुरु होते हैं जो इस भवसागर से हमे पार ले जाते हैं बस हम जैसे समर्पण करते हैं उस रूप में हमें वह प्राप्त होती है गुरु की महिमा अनंत है समर्थ गुरु राम दास और शिवाजी,राम कृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद, द्रोणाचार्य और अर्जुन ,रामानंद और कबीर,गुरुवर दादा गुरुदेव और पंडित श्री राम शर्मा,गुरुवर संदीपनी और भगवान कृष्ण, भगवान परसू राम और कर्ण,भगवान राम के गुरु ऋषि विश्वमित्र और वशिष्ठ,संत रवि दास और मीरा बाई जैसे अनेकों गुरु शिष्य के उदाहरण हमारे इतिहास के पन्नो में हैं हमें देखने सुनने और पढ़ने को मिलता है इन जैसे अनेकों विद्वान गुरु हुए हैं जिनकी जैसी श्रद्धा और समर्पण रहती है उसे वैसे ही ज्ञान मिलती है भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरु है ऐसे सुनने को मिलता है अत:आप लोग भी अपने गुरुजनों का श्रद्धा और विश्वास के साथ सीखते रहे प्रति दिन स्कूल आएं और जो भी कक्षा कार्य और गृह कार्य दिया जाता है उसे समय पर पूरा करे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।आज के कार्यक्रम में पालक तीजन बाई,मान बाई,गणेश, बिरीज, सुरजा बाई और प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.