विदिशा मध्यप्रदेश।
कायस्थ समाज से प्रदीप मिश्रा के खिलाफ दिया ज्ञापन।
एक कथा में अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक ने भगवान चित्रगुप्त और यमराज जी पर की थी अशोभनीय टिप्पणी। एंकर / अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा अपनी टिपपणी को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहते आए है, इस वार उन्होंने एक कथा में उन्होंने भगवान चित्रगुप्त और यमराज जी पर विवादित टिप्पणी कर दी जिससे कायस्थ समाज द्वारा उन पर कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को मुख्यमंत्री को सौंप दिया।
कायस्थ समाज गंज बासौदा द्वारा कायस्थ समाज विकास कल्याण समिति के माध्यम से प्रदीप। मिश्रा हाय हाय, माफी मांगो नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि एक प्रवचन के दौरान प्रदीप मिश्रा द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी के बारे में अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी की गई है जिससे समस्त कायस्थों में रोष व्याप्त है, कायस्थों के जनक भगवान चित्रगुप्त का जो अपमान किया गया है समाज उनकी निंदा करता है, अगर उन्होंने जल्दी है माफी नहीं मांगी तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष प्रवल सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार माथुर, कैलाश सक्सेना, एड अजय माथुर, रामबाबू श्रीवास्तव, कैलाश नारायण श्रीवास्तव, शिवनारायण सक्सेना, शैलेन्द्र सक्सेना, अभिनय श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.