राजनांदगांव
लमती शाला मे बाल केबिनेट का गठन।
डौंडी लोहार शा.पू.मा.शाला लमती मे बाल केबिनेट का गठन किया गया, जिसमे कुमारी माधुरी कक्षा आठवीं को मतदान के द्वारा विजयी होने पर प्रधानमंत्री चुना गया एवं इसके पश्चात सर्वसम्मति से अन्य पदाधिकारीयों का चयन,शिक्षको के मार्ग दर्शन मे कर, उन्हे कार्यों के बारे मेबाता कर शपथ दिलाया गया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत समस्त छात्र साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत समस्त छात्र-छात्राओं से वृक्षारोपण कराया गया संस्था में प्रभारी प्रधान पाठिका लोहरे मैम,पिस्दा मैम व शेख अंजान सर द्वारा वृक्षों के देख रेख हेतु सुझाव दिया गया ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.