आसिफ धनानी बने प्रदेश महासचिव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
(रिपोर्टर: गोवर्धन नंदे की रिपोर्ट।)
बसना महासमुंद : छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने पूर्व विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह की अनुशंसा पर बसना के युवा और लोकप्रिय नेता आसिफ धनानी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। आसिफ धनानी.पूर्व में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं जिला संगठन मंत्री के पद पर रह चुके हैं बसना नगर के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन में लंबे अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है।
उनकी नियुक्ति पर बसना और आसपास के इलाकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आसिफ धनानी के नेतृत्व में किसान कांग्रेस को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
इसी के साथ
काँग्रेसी नेता मनजीत सिंह सलूजा, तौकीर दानी, तनवीर सईद , इश्तियाक खेरानी, नंदलाल मिश्रा,अनीक दानी,मोतीलाल नायक, मोक्ष प्रधान जिला पंचायत सदस्य, शिव बघेल, श्रीमती मंदाकिनी साहू , दुकली बाई ताँडी़, यास्मिन बेगम, रज्जू छाबड़ा, प्रकाश जैन, खालिद दानी, राकेश साहू , परदेशी यादव, दिब्यानंद भोई,बरतराम नागेश, महिपाल सिंह जटाल, बसंत कुमार साहू, सक्रिय पार्षद मनोज गहरवाल, शिव नायक, रमेश दास, कैलाश प्रधान, महेंद्र नायक ,राजकुमार कालू , प्यारेलाल साहु, केशव पटेल, राधेराम नंद, सेतकुमार डड़सेना, राधेश्याम नायक, मोहित कश्यप, सी डी बघेल, उत्तर कुमार पारेशवर, मनोज प्रधान, प्रकाश दास, करुण दाऊ,
रियाज भाई, गोकुल पारेश्वर ननकी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.