झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की गई जान
लटेरी विदिशा,,
विदिशा जिले में फैल रहे झोलाछाप डॉक्टरो के इलाजों के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं,, ओर जिला स्वास्थ्य विभाग मौन धारण कर बिठा है,,
आज विदिशा के लटेरी में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के द्वारा एक दो वर्ष के मासूम की जान चली गई और इसी डॉक्टर के इलाज से दो दिन पहले भी एक अन्य रेंगना मुड़रा निवासी एक की जान जा चुकी है,, तो वही लटेरी के 2 वर्षीय बच्चे की जान जाने के बाद गुस्साए परिजनों ने लटेरी मकसूदानगढ़ रोड पर जाम लगा दिया, तो वहीं लटेरी थाना प्रभारी जय किशन सिंह ने फौरन मोर्चा संभालते हुए अन्य थानों से पुलिस बल बुलाया और आरोपी डॉक्टर को हॉस्पिटल से निकालकर पुलिस कस्टडी में लेने की कोशिश की जहां ग्रामीण और परिजनों द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट की गई और पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने अवैध क्लीनिक पर पथराव भी किया तो वही प्रशासन ने भारी पुलिस बल के बीच में डॉक्टर को सुरक्षित अभीरक्षा में लिया और एसडीओपी जांच की बात कर रहे हैं, तो वहीं बीएमओ लटेरी ने झोला छाप डॉक्टरों के जाल को सील करने के सवाल पर क्या कुछ कहा और क्या कुछ कहना है पुलिस विभाग का !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.