हथबंद सिमगा मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे, पैदल चलना भी मुश्किल।
सिमगा :- हथबंद सिमगा मार्ग पर ग्राम रिंगनी में सड़क की हालत बेहद खराब है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में पानी भर गया है। वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यह समस्या कई वर्षो से बनी हुई हैं। अब तक न तो सड़क बनाई गई, ना ही कोई समाधान हुआ।
यह मार्ग बलौदाबाजार ज़िला मुख्यालय को रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है। यह एक मात्र सड़क है जो 24 घण्टे व्यस्त रहती है। सड़क निर्माण न होने से हर वर्ग के लोग परेशान है। सिमगा में तहसील मुख्यालय, एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत, रजिस्ट्री ऑफिस और व्यवहार न्यालय है।इन कार्यालयो में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण रोजाना आते-जाते है। इस मार्ग पर कई संयंत्र है। लेकिन जर्जर के कारण लोगों को कई परेशानी हो रही है नागरिकों ने शासन से मांग की है कि रिंगनी में सड़क की मरम्मत और डामरीकरण जल्द ही कराया जाए।
ग्रामीणों ने इस समस्या का मुख्य कारण पंचायत द्वारा नाली कि सुविधाएं उपलब्ध न कराने की बताई है।
साथ ही PWD के अधिकारी का कहना हैं की बीच-बीच में इस सड़क का मरम्मत कराया गया है लेकिन ग्रामीणों द्वारा सड़क पर पानी छोड़ दिया जाता है जिससे लोगों का यह समस्या निरंतर बनी हुई है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.