पिथौरा- पिथौरा विकासखंड के 135 शिक्षक हुवे सम्मानीत
विकासखंड शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पिथौरा द्वारा विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर आयोजित किया गया था सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वार मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रुपकुमारी चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
विधायक सम्पत अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि ऊषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद जनपद उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल जिलापंचायत सदस्य रामदुलारी सिंहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी जनपद सदस्य पुरर्षोत्तम घृतलहरे कवलजीत छाबड़ा उषा श्रीवास्तव पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा पार्षद मन्नूलाल ठाकुर युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडे मनमोहन जैन किशोर पटेल संजय गोयल नरेंद्र बोर ने किया।तत्पश्चात विकासखंड के 135 शिक्षकों को अतिथियों ने शाल व मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया ।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा की देश की दशा और दिशा तय करने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि एक डाक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक या कोई भी पेशेवर अपने मुकाम तक पहुचते है तो उनके पीछे शिक्षक का ही हाथ होता है शिक्षक ना केवल समाज का मार्गदर्शक होता है बल्कि राष्ट्र के भविष्य का निर्माता भी होता है।कार्यक्रम का स्वागत भाषण एस डी एम बजरंग वर्मा ने दिया एवं आभार प्रदर्शन विकास खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी डड़सेना ने किया एवं मंच संचालन एफ़ ए नंद ने किया ।
इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तहसील अध्यक्ष उमेश दीक्षित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी डड़सेना, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक नरेश पटेल विकास खण्ड साक्षरता नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता, समन्वयक संध के अध्यक्ष शिशुपाल प्रधान,समन्वयक खगेश्वर डडसेना, विक्रम सिंह वर्मा,रोहिणी देवांगन, राजाराम पटेल, अशोक पटेल, राजेन्द्र प्रसाद मार्कण्डेय, टेकराम निषाद, लोकनायक डड़सेना, बाला राम दीवान, अंजय कश्यप, तुलाराम राणा, लखन लाल कुर्रे मुकेश पटेल, किशोर पटेल का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.