राजनांदगांव
पैदल डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धलुओं पर तेज रफ्तार वाहन ने मारी ठक्कर
घायल महिमा साहू को अस्पताल ले जाने के बाद, मौत
कुमारी महिमा साहू उम्र 21 वर्ष निवासी घासीदास नगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, मिगाई, थाना जामुल
जिला दुर्ग, अपने 3 मित्र लड़कियों और 4 लड़कों के साथ पैदल डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए जा रही थीं।
ग्राम मनकी, खंडेलवाल बांस डिपो के सामने राजनांदगांव-दुर्ग जीई रोड पर महिंद्रा थार क्रमांक सीजी 04 क्यूसी 8007 ( गाड़ी मालिक रजत सिंह) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट किया। इसमें महिमा साहू को गंभीर चोट आई और उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। इस पर अपराध क्रमांक 220/2025, धारा 106 बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी वाहन महिंद्रा थार क्रमांक सीजी 04 क्यूसी 8007 को वाहन मालिक रजत सिंह से जप्त किया गया है, वाहन मालिक ने जानबूझकर मुख्य ड्राइवर को बचाने के उद्देश्य से गलत ड्राइवर राजू कुमार धुर्वे को पुलिस के समक्ष पेश किया जिससे घटना के संबद्ध में पूछताछ करने पर सही बताया और घटना में शामिल नहीं होना बताया है एवं मुख्य आरोपी ड्राइवर को बचाने के लिए अपने आप को आरोपी बताया, विवेचना में पाया गया कि ड्राइवर जो कि विधि से संघर्षरत बालक है जिसे वाहन मालिक रजत सिंह ने नयन सिंह के माध्यम से वाहन उपलब्ध करवाया था, जो प्रथम दृष्टया वाहन मालिक रजत सिंह, और नयन सिंह एवं राजू कुमार धुर्वे पुलिस की हिरासत में लेकर उनके ऊपर साक्ष्य छुपाने और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा मुख्य वाहन चालक जो कि विधि से संघर्षरत बालक है जो फरार है पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.