हथबंद परिक्षेत्र साहू समाज के चुनाव में 50 वोट पाकर कुंजराम साहू बने अध्यक्ष
तहसील साहू संघ सिमगा के अंतर्गत हथबंद परिक्षेत्र चुनाव सम्पन्न हुआ। साहू भवन उड़ेला (हथबंद) में सुबह 2 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और 4 शाम तक शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन हो गया समाजजनों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
कुल 66 मतदाताओं ने मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। इस बार चुनाव में कुल पांच पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिनमें से तीन पद निर्विरोध रहे, जबकि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर मतदान हुआ। अध्यक्ष पद कुंजराम साहू को सर्वाधिक 50 मत मिले और वे विजयी घोषित हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी धनसिंग साहू को 15, सुखराम को 46 और जितेंद्र कुमार साहू को 19 मत मिले, जबकि 2 मत निरस्त घोषित किए गए।
पुरुष उपाध्यक्ष सुखराम साहू ने 46 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि जितेंद्र साहू को 19 मत मिले। महिला उपाध्यक्ष व संगठन सचिव (पुरुष एवं महिला) तीन पद निर्विरोध रहे। महिला उपाध्यक्ष मंजू साहू,पुरुष संगठन सचिव के लिए जामुनलाल साहू और महिला संगठन सचिव के लिए भुनेश्वरी साहू निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
चुनाव के बाद परिणाम घोषित होने पर पूरे समाज में हर्ष और उत्साह का वातावरण बना रहा। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाजजनों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। निर्वाचित प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि उनका पहला उद्देश्य समाज की एकता और संगठन को और मजबूत करना होगा। चुनाव उपरांत पर्यवेक्षक मनीराम साहू शिक्षक, भुवन साहू शिक्षक, अलखराम साहू, टीकाराम साहू, रामनाथ साहू तहसील अध्यक्ष, जीतराम साहू संरक्षक,पूर्व
तहसील अध्यक्ष बाबूलाल साहू, गजानंद साहू पूर्व तहसील उपाध्यक्ष, शेष नारायण साहू, सिमगा ग्रामीण अध्यक्ष, सुरेश साहू पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष, नेतराम साहू कोषाध्यक्ष लक्ष्मण परिक्षेत्र, ओंकार साहू तहसील मीडिया प्रभारी, महेंद्र जीवन साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि,ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हथबंद परिक्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से जिम्मेदारी सौंपकर एक सकारात्मक संदेश दिया है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.