रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
पीएम श्री भरत देवांगन उत्कृष्ट हिन्दी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा में राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रा.इ.सू.प्रौ.सं) का ए.आई. इंटर्नशिप प्रोग्राम प्रारंभ
खरोरा 24 सितंबर 2025 :- पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में दिनांक 22 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रा.इ.सू.प्रौ.सं.) का प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य रजनी मिंज ने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रशिक्षण का मास्टर ट्रेनर राकेश शर्मा एवं सहायक प्रशिक्षक अक्षय गुप्ता है। जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रा.इ.सू.प्रौ.सं.) के सौजन्य से पीएम श्री विद्यालयों में यह इंटर्नशिप प्रोग्राम संचालित कर रहे है।
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ए.आई. जागरूकता, कोडिंग, आधुनिक प्रोग्रामिंग, इसकी उपयोगिता और अनुप्रयोग की जानकारी प्रदान करना है।
इस प्रशिक्षण में लगभग 100 से अधिक बच्चे भाग लेकर लाभान्वित हो रहे है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.