शिक्षक स्वाभिमान दिवस व हिन्दी दिवस पर 55 प्रतिभाएं सम्मानित
छत्तीसगढ़। समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई का 14 सितम्बर को आयोजित शिक्षक स्वाभिमान दिवस और हिन्दी दिवस पर प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन ,काव्य गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को गोंडवाना भवन धमतरी में प्रबुद्ध नागरिकों, कवि, लेखकों, साहित्यकारों, पत्रकारों, उत्कृष्ट शिक्षकों, लोक कलाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की शानदार भागीदारी, उल्लेखनीय उपस्थिति, गहरे अनुराग और अपनत्व ने बेमिशाल सफल बनाया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्री जनक लाल ठाकुर (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा एवं डौंडी लोहारा विधान सभा क्षेत्र से दो बार के पूर्व विधायक), के अलावा विशिष्ट अतिथि श्री संुदर दास मानिकपुरी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद, नई दिल्ली), डाॅ.अजय कुमार सरोज (प्रोफेसर जिला भदोही उत्तर प्रदेश), सुश्री सृष्टि सरावगी (शिक्षिका शहडोल मध्यप्रदेश),
श्रीमती राधारमणी मानिकपुरी (शिक्षिका, भिलाई),श्री दिनेश वर्मा (सभापति जिला पंचायत खैरागढ़) ने सम्बोधित किया। कार्यकम की अध्यक्षता समता साहित्य अकादमी छ.ग. की महासंरक्षक श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि ने की, जबकि प्रांताध्यक्ष जी.आर.बंजारे ‘‘ज्वाला’’ ने सफलतापूर्वक मंच संचालन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान के साथ हुआ, तत्पश्चात महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले के चित्रों पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। काव्य गोष्ठी में डाॅ.गोकुल बंजारे ‘‘चंदन’’, श्रीमती टोमिन बाई निषाद, श्री दिलीप कुमार टिकरिहा ‘‘छत्तीसगढ़िया’’, श्री सागर दास मानिकपुरी,डाॅ.राधेश्याम पटेल, कु.जाहनवी रात्रे ने कविता पाठ किया। मोती बैण्ड पार्टी के व्दारा प्रारंभ में सम्मानित प्रतिभाओं के स्वागत-सम्मान में सलामी धून, बहारों फूल बरसाओं धून प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अवार्ड-सम्मान प्राप्त विशिष्ट प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धियों, उनके अनुकरणीय योगदान के लिए बधाई देते हुए मुख्य अतिथि श्री जनक लाल ठाकुर ने कहा कि ये अवार्ड हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभाओं की कार्य क्षेत्र में उपलब्धि और क्रियाशीलता के लिए उनके अभिनव योगदान की मान्यता है। इस तरह के सम्मान प्रतिभाओं के बीच काम करने का नया जोश भरते हैं। जीवन में उच्च पद व अवार्ड सम्मान प्राप्त करने का महत्व तभी है
जब आप जनता के लिए कार्य करे, जन-जन तक उनके आशाओं की दिशा में बेहतर प्रयास किया जाए, देश व समाज के समक्ष गंभीर चुनौतिओं संकटों समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करें और शोषित, पीड़ित, वंचित पिछड़े कमजोर लोगों के हक अधिकार के लिए ‘‘संघर्ष के लिए निर्माण और निर्माण के लिए संघर्ष करें ’’।
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं अकादमी के प्रांताध्यक्ष जी.आर.बंजारे ‘‘ज्वाला’’ ने हिन्दी दिवस पर सारगर्भित प्रबोधन में बताया कि भाषा किसी धर्म, संप्रदाय, जाति की नहीं होती। वह कई मर्तबा इलाकाई होती है जैसे बांग्ला, मराठी, गुजराती आदि भाषाएं है, मगर हिन्दी-उर्दू उस तरह की भाषाएं नहीं है। भारतीय उप महाव्दीप में जहां-जहां हिन्दी है वहां-वहां उर्दू है वहा उसकी हमजोली हिन्दी है। इसलिए इनके संगम को सदा गंगा जमुनी कहा और माना गया है। दिलचस्प है कि दोनों का नाभि-नाल संबंध अमीर खुसरो से है और दोनों का पालना बृज और अवधी का रहा है।
उर्दू ठेठ हिन्दुस्तानी है, जो हिन्दवी , रेखता, गुजरी, उर्दू नामों के साथ धरती के इसी हिस्से पर जन्मी, पली और जवान हुई है। उसे अल्पसंख्यक की भाषा बनाकर उसका प्रभाव व आयतन कम करना एक साम्प्रदायिक किस्म की हरकत है।
शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, लोककला, पत्रकारिता व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सर्व श्री संुदर दास मानिकपुरी, श्रीमती राधारमणी मानिकपुरी, मनीदास मानिकपुरी, महेश कुमार साहू, विक्रम दास मानिकपुरी, श्रीमती किरण मानिकपुरी, अनिल त्रिपाठी,
मेष कुमार हिरवानी, श्रीमती लेखा हिरवानी, दिलहरन दास मानिकपुरी, रधुवीर साहू, गोवर्धन लाल ठाकुर, श्रीमती टोमिन बाई निषाद, दिलीप कुमार टिकरिहा, युवराज सेन, महंत वल्लभ दास मानिकपुरी, रामाधार पटेल, श्रीमती सोनालिका माहातों, राजूलाल सोनवानी, सुश्री उमा जाटव, ओम प्रकाश मानिकपुरी, डाॅ.खुमान सिंह ठाकुर, सागर दास मानिकपुरी, ,डाॅ.राधेश्याम पटेल, रतनदीप सोनी, संजीव मानिकपुरी, गगन कंुभकार, जोगाराम कश्यप, घीनाराम मेहरा, किशोर कुमार मंडावी, श्रीमती प्रभा मरकाम, सुश्री ललिता नेताम, अभिषेक कुमार टंडन, भगवती प्रसाद साहू, प्रभा साहू, हरीश साहू, विनीता साहू, वैशाली सोनी, चुरामन दास मानिकपुरी, गुरूदास मानिकपुरी, शरद चोपकर, रश्मि पटेल, ममता वर्मा, मुन्ना ठाकुर, कु.सृष्टि सरावगी, गोकुल राम पटेल, विलास दास मानिकपुरी, पारस दास मानिकपुरी, माधोराम कंुजाम, मोहम्मद सरवर रजा शेख, लक्ष्मीधर प्रधान, अमित कुमार भोई, सुशील प्रधान, निधि चोपकर, दरवेश आनंद को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पे्रम सायमन, प्रो.के.मुरारीदास, सैय्यद जफर अली हाशमी, जे.आर.सोनवानी, मदन लहरे, नवाब जिलानी, ललन कुमार साहू, रवि खरे, विशाल सिंह ध्रुर्वे, लोकेश करैत, सुरेश कुमार ठाकुर, महेन्द्र दास मानिकपुरी, सोहन लाल डहरिया, शंकर रात्रे, मेहतर राम खापर्डे, श्रीराम डहरिया, आर.पी.संभाकर, नीलेश कुमार अनंत की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
CNI NEWS के लिये हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.