सावित्रीपुर विद्यालय में गूंजी स्वच्छता की शपथ स्वच्छ विद्यालय,स्वस्थ विद्यालय - सावित्रीपुर स्कूल ने दिया स्वच्छता संदेश
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावित्रीपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्राचार्य पी सिदार सर द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की संस्कृति है। स्वच्छ व्यक्ति ही स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकता है।
इसके पश्चात् सभी उपस्थितों ने एक साथ खड़े होकर स्वच्छता शपथ ली कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे, अपने घर, विद्यालय एवं आसपास को स्वच्छ रखेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री पी.एल. चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा –
"स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि यह एक संस्कार है। जब विद्यार्थी छोटी उम्र से ही स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बना लेंगे, तब वे समाज में आदर्श नागरिक के रूप में आगे आएँगे। सावित्रीपुर विद्यालय का यह सामूहिक शपथ कार्यक्रम निश्चित ही बच्चों और अभिभावकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा।"
छात्र-छात्राओं ने सामूहिक स्वर में ‘स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत’ और ‘स्वच्छ विद्यालय – सुंदर विद्यालय’ जैसे नारे लगाए, जिससे पूरे परिसर में स्वच्छता का संदेश गूंज उठा।
विद्यालय परिवार ने यह संकल्प भी लिया कि वे इस पखवाड़े में विविध गतिविधियों जैसे सफाई अभियान, रैली, पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध लेखन के माध्यम से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएँगे।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी बच्चों को स्वच्छता का आदर्श प्रस्तुत करने का वचन दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.