राजनांदगांव
धर्म नगरी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
नगर में बजरंगियों ने निकल पथ संचलन
माईं की नगरी डोंगरगढ़ में कच्छ गुर्जर गुजराती भवन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ जिसमे राजनंदगांव जिले के खंड व प्रखंड के दायुत्ववान बजरंगियों ने प्रशिक्षण लिया वर्ग में शामिल युवाओं को राष्ट्र धर्म संस्कृति व संगठन की रीति नीति से अवगत कराया गया।
वर्ग में प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शुभम नाग जी का मार्गदर्शन मिला, एवम दिवतीय सत्र प्रान्त सह मंत्री नंदूराम साहू जी का युवाओ को मार्ग दर्शन प्राप्त हुवा।
समापन सत्र में समरसता भोज का रहा आयोजन साथ ही युवाओ के आवास व भोजन की व्यवस्था प्रखंड डोंगरगढ़ के सहयोगियों द्वारा की गयी जिला स्तरीय वर्ग में विहिप विभाग के मंत्री अनुप श्रीवास, सह मंत्री प्रशान्त दुबे, बजरंगदल विभाग सहसंयोजक सुनील सेन, विहिप जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री उपाध्यक्ष तरुण हथेल जिला मंत्री त्रिगुण सदानी जिला सहमंत्री राजेंद्र सिंह, बजंरग दल जिला संयोजक राहुलबल्देव मिश्रा जिला सह संयोजक हनी गुप्ता जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबा जी बौद्ध विशेष सम्पर्क प्रमुख लाल मुनाई सिंग विहिप नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तराने नगर मंत्री अभिषेक साहू, प्रचार प्रसार प्रमुख विमल अग्रवाल,नगर संयोजक ऋषभ डकाहा सहसंयोजक गौरव अग्रवाल,विद्यार्थी प्रमुख कौशल महोबिया विद्यार्थी सह प्रमुख भावेश तराने ने उपस्थित रहकर सहयोग किया व समापन सत्र में नगर में पथ संचालन सम्पन्न हुआ जिसमें नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे जिसमे विश्वनाथ यादव,राजेश दम्माणी,शशिकांत द्विवेदी, कुशाल भाई चावड़ा,अमित जैन,प्रफुल चावड़ा,अशोक चावड़ा,हिमांशु वेगड़,डॉ राजेश राघोर्ते,जिज्ञाशू टांक, डॉ प्रभाजन सिंह,मुकुंद मोहन साहू,सौरभ फुले,मुरली साहू,डॉ महेश तिवारी पीयूष मलागर व अन्य सभी उपस्थित रहकर सहयोग किया प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए विहिप बजरंग दल प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों के आभार व्यक्त किया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.