खेल से ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है,जीवन मे खेल का विषेश महत्त्व -किरण रविन्द्र वैष्णव
छुरिया एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर ग्राम पंचायत लालूटोला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति अनीता मंडावी ने की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य रेखा गंधर्व व उत्तरा निषाद व भाजपा मंडल महामंत्री अशोक मरकाम व ग्राम के संरपच चतुरपाल भी उपस्थित रहे।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वैष्णव ने कहा कि कहा कि खेल से ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है,जीवन मे खेल का विषेश महत्व है.हमे खेल को खेल भावना से ओतप्रोत होकर खेलना चाहिए और अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए
जिससे भविष्य में एक महान खिलाड़ी बन सके।कबड्डी के खेल के अनेक फायदे कबड्डी के खेल से होता है व्यायाम ,और व्यायाम से होता है, तंदरुस्त शरीर का निर्माण और तंदरुस्त शरीर से स्वस्थ और सुखी होता है जीवन ।कबड्डी के खेल में जितनी शारीरिक बल की आवश्यकता होती है।उतनी ही मानसिक बल की आवश्यकता है,
और बुद्धि और बल से ही इस खेल में जीत हासिल की जाती है । कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल विजेता भिलाई की टीम रही जिन्हें 10000 रू व विनर कप प्रदान किया गया। व उपविजेता महराजपुर के टीम रही जिन्हें 7000 रू व विनर कप प्रदान किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वैष्णव द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही इस अवसर पर महेंद्र कंवर, तुलसी मंडावी, पुनाराम सिन्हा, संतोष चंन्द्रवंशी, अरविंद नांदेश्वर, खेमलाल कंवर,शत्रुधा कंवर,व आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.