डोंगरगढ़
नाबालिक बच्ची से दुश्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी ज्ञानी चौरे को पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार
थाना डोंगरगढ मे पीड़िता के माँ के रिपोर्ट पर एवं डॉ0 मुलाहिजा के आधार पर आरोपी के विरूद्ध धारा- 65(2) बीएनएस, 4(2) पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, एएसपी श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीश कुंजाम द्वारा प्रकरण के विवेचना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिस पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ श्री उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने पुलिस स्टॉफ के साथ आरोपी ज्ञानी चौरे पिता पंचू चौरे उम्र- 53 साल निवासी डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0 का पता तलाश कर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक- 15.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपीः- ज्ञानी चौरे पिता पंचू चौरे उम्र- 53 साल डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उनि रामेश्वरी बधेल, सउनि विजय साहू, प्र0आर0- प्रकाश चन्द्रवंशी, आरक्षक योगेश कुमर साहू, टी0जी0 आर0 अशोक नेहा बंजारे , का सराहनीय कार्य रहा।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.