हरिभूमि पत्रकार राजू पाल का जन्मदिन तिगड़ा चौक पर हर्षोल्लास से मनाया गया
जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल सहित जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
सिमगा:- हरिभूमि के पत्रकार राजू पाल का जन्मदिन आज तिगड़ा चौक पर शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच तथा भाजपा नवापारा हथबंद मंडल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राजू पाल को शैलचित्र भेंट कर उपहार स्वरूप सम्मानित किया गया। इसके बाद पत्रकार साथियों और उपस्थित जनों ने मिलकर केक काटा तथा एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी साझा की। तत्पश्चात हरिभूमि कार्यालय में मिठाई वितरण किया गया।
राजू पाल ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।
मुख्य रूप से उपस्थित जनों में डॉ. दौलतराम पाल, सरपंच प्रतिनिधि नरेश अनंत, सरपंच डोमार मारखंडे, सरपंच हरिश वैष्णव, डॉ. उत्तम कुमार विश्वास, मंडल पदाधिकारी कोशाध्यक्ष झाला राम वर्मा, उपाध्यक्ष धन्ना धनेश्वर निषाद, उपाध्यक्ष कल्याण ध्रुव, मीडिया प्रभारी प्रकाश पाल, शाला समिति उपाध्यक्ष जीतू यादव, पंच संतराम ध्रुव, मुलचंद, टंडन, विजय निषाद, मोनू समुड्रे, न्यूज चैनल से मनीषा टंडन एवं राकेश यदु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.