एक दिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव शामिल हुई
छुरिया:- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत चिरचारीखुर्द कर्मा भवन में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा ने की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य,एम डी ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, हिरेंद्र साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा,चन्द्रिका डड़सेना जिला भाजपा उपाध्यक्ष,
जनपद पंचायत सदस्य भारती देवांगन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि आयुष एक वृक्ष की तरह है, जिसके नीचे कई चिकित्सा व्यवस्थाएं पनपती हैं।आयुष स्वास्थ्य मेला एक ऐसा कार्यक्रम है जो आयुर्वेदिक, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी और हर्बल कल्याण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है. श्रीमती वैष्णव ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और उपचार प्रदान करना तथा लोगों को समग्र स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. साथ ही उक्त शिविर को कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही इस अवसर पर राजेश सिन्हा संरपच,डुमेश्वर साहू,चित्ररेखा साहू, नैन सिंह पटेल, अशोक सेन,निमेश साहू,मदन साहू,शिवलाल साहू,
खिलाड़ी सर, शिविर प्रभारी डा अनिरुद्ध पटेल,डा शिल्पा मिश्रा जिला आयुष अधिकारी,डा. वर्षा नागवंशी,डा.श्रीयता कुरोठे,डा. प्रीती बोरकर,डा.रेखा साहू,डा. प्रजली शुक्ला उपस्थित थे। उक्त शिविर में 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.