"प्रोजेक्ट तेजस के तहत CRPF जवानों के 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
प्रोजेक्ट तेजस के तहत CRPF जवानों के 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
द्वितीय बैच में 23 जवानों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण, प्रदाय किए गए प्रमाण पत्र
अब और अधिक दक्षता के साथ अर्धसैनिक बल के जवान करेंगे देश की सेवा
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-राष्ट्र की सुरक्षा में हर पल मुस्तैद रहने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को अब तकनीकी दक्षता से भी सशक्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रोजेक्ट “तेजस” के तहत द्वितीय बैच के जवानों के लिए 6 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन 8 से 13 सितंबर 2025 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), सड्डू, रायपुर में किया गया।
इस प्रशिक्षण के तहत जवानों को ऑटोमोबाइल, डीजल जनरेटर संचालन एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत जैसे व्यावहारिक कौशल सिखाया गया, ताकि वे कठिन परिस्थितियों में भी तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बने रहें तथा देश की सेवा में और अधिक दक्षता के साथ योगदान दे सके।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और आईटीआई सड्डू ने संयुक्त रूप से तेजस का संचालन किया जा रहा है। इसका अर्थ है— “सशस्त्र बलों के बेहतर प्रदर्शन हेतु तकनीकी सशक्तिकरण।”
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर CRPF के कमांडेंट श्री आलोक अवस्थी ने जवानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया और कहा कि "जवान इस प्रशिक्षण को लेकर उत्साहित दिखे।"
इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री इकबाल अहमद, जिला रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल एवं प्राचार्य मेजर नरेंद्र उपाध्याय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.