बस्तर आपदा राहत के लिए सबको सहयोग करना चाहिए— सुमित्रा धृतलहरे
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत सुहेला में कांग्रेस की बैठक बलौदा बाज़ार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे ने कहा कि बस्तर में आए भीषण आपदा राहत के लिए सभी को मिल कर सहयोग करना चाहिए ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के आदेश पर हम सबका नैतिक दायित्व बनता है कि पूरे जिले के हर कार्यकर्ता को स्वेक्छा दान करना चाहिए
जिला अध्यक्ष ने कहा कि बस्तर में आए भीषण आपदा राहत पहुचने में राज्य की साय सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है इसलिए भी हम सब कांग्रेस जन को आपदा पीड़ितों की मदद करना चाहिए
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर वर्मा ने कहा कि बस्तर में आए आपदा में हम समस्त कांग्रेस जन राहत में मदद के लिए तैयार हैं उन्होंने अपने तरफ़ से 5000/ रुपया स्वेक्छा अनुदान के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सहयोग से 12001/ रुपये जिला अध्यक्ष को सौंपा कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अयाज अहमद फ़ारूक़ी आभार लक्ष्मण भारती ने किया
कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशोर बघेल,राम खिलावन शर्मा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष,संतोष चंद्राकर ,भानु वर्मा जनपद सदस्य ,उमा अनंत जनपद सदस्य ,गजेंद्र वर्मा सरपंच ,अंजली भारती सेवा दल सचिव ,बिसन साहू महिला कांग्रेस अध्यक्ष ,नीता जायसवाल,तरण अनंत सरपंच कुथरोद,शकुनतला बघमार दुष्यंत जोशी पिकेश जायसवाल चोवा राम पाटिल पारख निर्मलकर बिहारी खुटे उर्मिला ध्रुव रमेश वर्मा हेमलाल पटरे सहित ब्लॉक के समस्त कांग्रेसियों ने सहयोग प्रदान किया…
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.