भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
गुंडरदेही में गणेश झांकी विसर्जन 2025: इन समितियों ने जीता दिल और सम्मान
गुंडरदेही नगर में 2025 के गणेश झांकी विसर्जन ने एक बार फिर लोगों का मन मोह लिया। इस वर्ष, कई गणेश समितियों की झांकियां बेहद आकर्षक और प्रभावशाली रहीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। नगर पंचायत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में, इन उत्कृष्ट झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये हैं विजेता समितियां:
प्रथम पुरस्कार - नव युवा गणेश उत्सव समिति, बघमरा: इस समिति की 10 अवतार मूर्ति को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। झांकी की कलात्मकता और भव्यता ने इसे पहला स्थान दिलाया, जिसके लिए उन्हें ₹5,000 नकद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैनऔर एक शील्ड भारत साहू द्वारा प्रदान किया गया।
द्वितीय पुरस्कार - श्री गणेश उत्सव समिति, हॉस्पिटल पारा: इनकी अघोरी बाबा की झांकी ने सभी का ध्यान खींचा। यह इतनी लोकप्रिय हुई कि इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इस आकर्षक झांकी के लिए समिति को ₹3,000 नकद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैनऔर एक शील्ड भारत साहू द्वारा सम्मानित किया गया।
तृतीय पुरस्कार - श्री शिवम गणेश उत्सव समिति, संजय चौक: इस समिति ने अपनी प्रभावशाली झांकी के लिए तीसरा स्थान हासिल किया, जिसके लिए उन्हें ₹2,000 नकद प्रमोद जैन के द्वारा और भारत साहू के द्वारा एक शील्ड दी गई।
चतुर्थ पुरस्कार - श्री शुभ गणेश उत्सव समिति, राम सागर पारा: इनकी आकर्षक मूर्ति को भी दर्शकों ने खूब सराहा। समिति को ₹1,000 नकद प्रमोद जैन और एक शील्ड भारत साहू के द्वारा सम्मानित किया गया।
पंचम पुरस्कार - श्री ॐ गणेश उत्सव समिति, स्कूल पारा: इस समिति की भी मूर्ति काफी सुंदर थी, जिसने लोगों को प्रभावित किया। उन्हें भी ₹1,000 नकद प्रमोद जैन और एक शील्ड भारत साहू के द्वारा प्रदान की गई।
यह सम्मान समारोह नगर पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित हुआ, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष विजय सोनकर, और पार्षदों- हरीश निषाद, शैल महोबिया और पूजा बिंझेकर ने विजेता समितियों को ये पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही भारत साहू ,छगन सोनकर, सोहन सोनी अशोक महोबिया,मनोज बिनझेकर , गणेश समिति के सदस्य गण शामिल हुए ।इस पहल से कलाकारों का मनोबल बढ़ा और अगले वर्ष और भी बेहतर झांकियां बनाने की प्रेरणा मिली।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.