Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 16, 2025

प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने किया श्री गणेश उत्सव समिति झांकियों का सम्मान प्रथम वीर क्लब, द्वितीय स्टार क्लब, तृतीय गरीबी रेखा समिति

 प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने किया श्री गणेश उत्सव समिति झांकियों का सम्मान



प्रथम वीर क्लब, द्वितीय स्टार क्लब, तृतीय गरीबी रेखा समिति


प्रेस क्लब डोंगरगढ़ द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने साथ ही धार्मिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण आदि क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। इसी क्रम में धर्मनगरी डोंगरगढ़ की धार्मिक त्योहार नगर में श्री गणेश उत्सव समितियां द्वारा झांकियां भ्रमण किया जाता है।



जिसके सम्मान में प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने भी अपना मंच पुरस्कार के लिए बनाया था । जिसमें डोंगरगढ़ के श्री गणेश उत्सव समितिययों द्वारा निकाली गई 13 झांकियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं उत्कृष्ट सह सम्मान पुरस्कार वितरण नया रेस्ट हाउस डोंगरगढ़ में समस्त झांकी मंडलियों का सम्मान करने कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में भाग लेना नशा के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करना


अध्यक्ष किशोर कुमार परमार की नेतृत्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ रही छत्तीसगढ़ शासन से एकमात्र पंजीकृत इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया की संयुक्त संगठन ने एक नया पहल किया है। डोंगरगढ़ क्षेत्र वासियों के आस्था एवं धार्मिक मनोरंजन की मनोबल बढ़ाने धर्मनगरी डोंगरगढ़ में श्री गणेश विसर्जन झांकी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण कर बप्पा की टोलियों को और उत्साहित करने का प्रयास किया है।


इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नौजवानों युवा साथियों में नशा की जो लात दौड़ी हुई है उसमें कमी आए नशा के खिलाफ सामने आए। यही कुछ वजह है जब प्रेस क्लब डोंगरगढ़ की मंच के सामने से जितने भी समिति की झांकियां निकाली बड़े ही सम्मान के साथ नियम और अनुशासन का पालन करते हुए अपने प्रदर्शन को अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया।


झांकी में शीर्षक सहित अनुशासन महत्वपूर्ण


श्री गणेश विसर्जन झांकी प्रतियोगिता में झांकी की शीर्षक, उद्देश्य, अनुशासन, संगीत इत्यादि पर निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य रहा । प्रेस क्लब डोंगरगढ़ की पुरस्कार मंच में प्रथम स्थान वीर क्लब गणेश उत्सव समिति शुक्रवारी पारा डोंगरगढ़ रहा, द्वितीय स्थान पर स्टार क्लब गणेश उत्सव समिति बुधवारी पारा डोंगरगढ़ वहीं तृतीय स्थान पर गरीबी रेखा गणेश उत्सव समिति डोंगरगढ़ ने अपना कब्जा जमाया प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने अन्य 10 गणेश उत्सव समिति को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स-सम्मानित किया। 


श्री गणेश समिति ने बताया समस्या अतिथि ने निजात दिलाने दिया आश्वासन


प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के द्वारा उपस्थित श्री गणेश उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं से उनके विसर्जन के दिवस होने वाली कठिनाई एवं समस्या को प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों को बताया। जिसमें दो विषय निकलकर सामने आया पहले इलेक्ट्रिक लाइन जिसमें केवल तार और दूसरा नगर में  अतिक्रमण जिसके कारण झांकी समय पर स्थान तक नहीं पहुंच पाया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम भार्गव ने इस बात को आने वाले समय पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। 


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमान एम भार्गव IAS अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़, विशेष अतिथि श्रीमती अचला ठाकुर समाजसेवी डोंगरगढ़, श्री विजय राज सिंह चौहान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर डोंगरगढ़ रहे।


कार्यक्रम में प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सम्मानित अध्यक्ष किशोर कुमार परमार, सचिव अभिलाष देवांगन, कोषाध्यक्ष प्रणय अग्रवाल, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद साहू, संगठन सचिव निर्मल महोबिया, प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्य गण नैमिष अग्रवाल तिलक मांडवी राजू मसकरे एवं संवाददाता सचिन जांबुलकर, समाज सेवी पूरन हिरौंदिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad