विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भिलाई नगर एवं महिला थाना का भ्रमण
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - महिला रक्षा टीम जिला दुर्ग द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत सेंट जेवियर्स हाईस्कूल बोरसी जिला दुर्ग में अध्ययन करने वाले लगभग पैंतालीस छात्र-छात्राओं को थाना , पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण करवाया गया। छात्र-छात्राओं को थाना में पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्य प्रणाली के बारे में समझाया गया एवं आवेदक द्वारा प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर थाना के द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाती है इसके बारे में भी बताया गया। पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित डायल 112 को प्राप्त होने वाली सूचना पर किस पर प्रकार कार्यवाही होती है , इसके बारे में भी बताया गया एवं आईटीएमएस.के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित डीएसबी.शाखा में बनने वाले पासपोर्ट की कार्य प्रणाली को भी समझाया गया। छात्र-छात्राओं को महिला थाना में स्थित परिवार परामर्श केंद्र का भ्रमण कराया गया और वहां उपस्थित काउंसलरों से मुलाकात कराकर वहां पर होने वाली कार्यवाही के बारे में समझाया गया। छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में ले जाकर कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं के बारे में भी जानकारी दी गई एवं कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। इसके अलावा बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.