राजनांदगांव
अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना बोरतलाव के एन.डी.पी.एस. प्रकरण में जप्त 01 बोलेरों पीकअप की नीलामी संपन्न
राजनांदगांव जिले में अवैध गांजा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु राजनांदगांव पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना बोरतलाव के अपराध क्रमांक 11/25 धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस
एक्ट में जप्त एक वाहन बोलेरो पीकअप क्रमांक CG-10-BQ-0634 को राजसात कर वाहन की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की गई है।
नीलामी की प्रक्रिया
जिला दण्डाधिकारी, राजनांदगांव के आदेशानुसार जप्त वाहनों के राजसात उपरांत नीलामी हेतु एक समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा वाहनों का विधिवत निरीक्षण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन तैयार किया गया, जिसमें लोक निर्माण विभाग (ई/एम.), क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय तथा पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
राज्य शासन के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम MSTC (Ltd) के माध्यम से वाहनों की ऑनलाइन नीलामी कराई गई, ताकि अधिक से अधिक बोलीकर्ता भाग ले सकें एवं शासकीय संपत्ति का अधिकतम मूल्य प्राप्त हो सके।
नीलाम किए गए जप्त वाहन
1. थाना बोरतलाव के अपराध क्रमांक 11/25 धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट में जप्त 01 वाहन बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक CG-10-BQ-0634
उक्त वाहन को 4,92,911/- रूपये में नीलाम किया गया है। नीलामी से प्राप्त संपूर्ण राशि को शासन के कोषालय में जमा कराया गया है।
प्रकरण में गांजा तस्करी के नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार
राजनांदगांव पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के उपरोक्त प्रकरण में परिवहन कर्ता एवं खरीददार पर कार्यवाही कर पूरी श्रृंखला को ध्वस्त करने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई थी।
दिनांक 30.03.2025 को मुखबीर की सूचना पर ओडिसा से गांजा खरीदकर बिक्री हेतु सागर मध्यप्रदेश की ओर बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक CG-10-BQ-0634 के ट्राली में सब्जी के टोकरी में छीपाकर कुल 243.54 किलोग्राम गांजा, अनुमानित कीमत 36,53,100/- रूपये को परिवहन करते हुये 02 आरोपी संतोष पाल एवं दिलावर अली को मौके पर गिरफ्तार कर गांजा परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक CG-10-BQ-0634 को जप्त किया था विवेचना के दौरान प्रकरण में मौके से फरार आरोपी आमीर एवं उक्त गांजा खरीददार आरोपी काले बहादूर को सागर मध्यप्रदेश से भी गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में विवेचना पूर्ण कर आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायलय प्रस्तुत किया गया था। प्रकरण में जप्त वाहन की राजसात कार्यवाही कर जप्त वाहन बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक CG-10-BQ-0634 का सफल पूर्वक नीलामी किया गया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.