मलुहा राशन दुकान मामला गरमाया: 16 दिसंबर को हंगामा, 29 को SDM ने गांव में पहुंचकर की जांच
बिलाईगढ़, 29 दिसंबर।
ग्राम मलुहा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान से संबंधित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार प्रशासनिक जांच तेज कर दी गई है। इसी क्रम में दिनांक 16 दिसंबर को बिलाईगढ़ फूड इंस्पेक्टर जांच हेतु ग्राम मलुहा पहुंचे थे।
जांच के दौरान आवेदक, अनावेदक एवं उपस्थित ग्रामीणों के बीच विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके चलते शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए उस दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर द्वारा उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया था।
इसके पश्चात आज 29 दिसंबर को बिलाईगढ़ SDM स्वयं फूड इंस्पेक्टर के साथ ग्राम मलुहा पहुंचे, जहां उन्होंने मामले से जुड़े आवेदक, अनावेदक तथा पीड़ित ग्रामवासियों के बयान दर्ज किए। जांच के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों एवं पक्षों की बातों को विस्तार से सुना गया।
इस संबंध में SDM महोदय ने बताया कि सभी पक्षों के बयान लिए जा चुके हैं। फूड इंस्पेक्टर का प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति अथवा समिति के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.