थलसेना अग्निवीर भर्ती 2025-26: शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 से 21 जनवरी 2026 तक
कवर्धा, 23 दिसंबर 2025। भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत ऑनलाईन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 10 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में आयोजित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत कबीरधाम जिले के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 14 जनवरी, 20 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026 को परीक्षा की तिथियां निर्धारित की गई हैं। संबंधित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है। शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी, दिशा-निर्देश एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं भारतीय थलसेना की आधिकारिक वेबसाइट अथवा जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम से प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 07741-299344 पर संपर्क कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.