कलार समाज युवक-युवती परिचय विवरणिका 2025 का हुआ विमोचन
( स्वर्ण जयंती का अवसर समाज के लिए गौरवशाली पल -प्रमीला सिन्हा )
पिथौरा :- छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज जन कल्याण समिति भिलाई नगर में युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह की 50 वीं स्वर्ण जयंती के भव्य आयोजन समारोह में युवक-युवती परिचय विवरणिका 2025 का विमोचन किया गया , विमोचन के मुख्य अतिथि महिलामंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमीला पुनीत सिन्हा एवं अध्यक्षता जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष सुमन सागर सिन्हा ने की।
उक्त आयोजन में कलार समाज महिला मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमीला पुनीत सिन्हा जन कल्याण समिति भिलाई के सदस्यों के तारीफों की पुल बांधते हुये कहा कि जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा लगातार 50 वर्षों तक स्वर्ण जयंती तक युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह का यह अवसर समाज के गौरवशाली पल है , यह कार्य सिर्फ हमारे समाज को ही नहीं बल्कि वर्ष में एक बार प्रत्येक समाज को किया जाना चाहिए यह कार्यक्रम विवाह योग्य युवक युवतियों के लिये एक अच्छी पहल है , इससे विवाह योग्य युवक युवतियों के परिवार को एक साथ एक मंच पर बैठकर अपने बच्चों के जीवन साथी के चयन का अच्छा अवसर प्राप्त होता है ,इस तरह के कार्यो से सामाजिक जागरूकता के साथ आर्थिक एवं समय की बचत होती है । श्रीमती सिन्हा ने कहा कलार समाज अपनी काबिलियत संगठन और दूरदर्शिता के दम पर आर्थिक रूप से समृद्ध होने के साथ ही अन्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन कर उभर रहा है महिलाओं की सामाजिक भागीदारी भी समाज में बढ़ चढ़ कर हो रहा है । अध्यक्ष सुमन सागर ने बताया यह कार्यक्रम भिलाई जन कल्याण समिति के सभी सदस्यों के अथक प्रयासों का परिणाम है जो लगातार 50 वर्षों तक पुर्वजों द्वारा किये जाने वाले परम्परा का निर्वाह बहुत ही भव्यता के साथ किया जा रहा है इसमें भिलाई नगर के सभी सामाजिक जनों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है ।
पुस्तक विमोचन के दौरान प्रधान संपादक किशोर कुमार नशीने , संयोजक पुष्पेन्द्र गजेन्द्र ,प्रबंध संपादक गेंदराम सिन्हा , वरिष्ठ संपादक रामजीत सिन्हा , पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रेमलाल सिन्हा , पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष विषेसर सिन्हा ,मंडलेश्वर भिलाई जीवन सिन्हा, मंडलेश्वर पिथौरा पुनीत सिन्हा , महासमुंद के पूर्व जिला ऑडिटर रघुनाथ डड़सेना एवं युवक युवती परिचय विवरणिका के सभी सह संपादक मौजूद रहे ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.