खैरागढ़।
केसीजी जिला स्तरीय चार दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन
गायत्री शक्ति पीठ जाल बांधा में चार दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन 21 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है
विशेष आमंत्रित वक्ता 1. सु श्री अंकिता शर्मा दीदी आई पी एस
2.समाज सेविका श्रीमती फूलबासन यादव
3.जैविक कृषि गौ आधारित कृषि श्री हरेंद्र साहू धमतरी
4.आयुर्वेद अधिकारी जड़ी बूटी स्वास्थ्य हेतु डॉक्टर श्री शुक्ला पी एच डी
और बहुत से मार्गदर्शन देने के लिए आएंगे
जिसमें अपने आसपास के जो भी ग्यारहवीं /बारहवीं/कालेज के छात्र छात्राएं हैं उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। विवाहित अविवाहित महिला पुरुष भी इस शिविर में भाग ले सकते हैं
इस शिविर के महत्वपूर्ण विषय इस प्रकार रहेंगे
निःशुल्क आध्यात्मिक पिकनिक शीतकालीन छुट्टी का सदुपयोग
1.व्यक्तित निर्माण के सूत्र/कैरियर निर्माण के सूत्र
2.मेमोरी पॉवर कैसे बढ़ाएं
3.स्वाध्याय कैसे करे
4.स्वस्थ्य रहने की कला योग/ध्यान/देशी जड़ी बूटी का ज्ञान
6.गायत्री का महाविज्ञान
7.कर्मफल का सिद्धांत
8.बाल संस्कार शाला
9.व्यसन से बचाएं सृजन में लगाएं
10.व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण समाज निर्माण की बातें
11.ब्रह्मचर्य की कक्षाएं बालक/ बालिका हेतु अलग अलग
12.स्वच्छता अभियान
13.साइबर क्राइम/महिला हिंसा
14.जैविक कृषि
15.नारी जागरण/अच्छी बेटी/अच्छी बहू/अच्छी मां कैसे बने
16.बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम
17.विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन
टीप - 1.गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अपने घर ,परिवार, समाज रिश्तेदार, स्कूल ,कालेज के जो भी बच्चें हो उन्हें जरूर शामिल करवाने की कृपा कीजिए
2.इस शिविर को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग कीजिए आज से ही पंजीयन करने की तैयारी कर लीजिए
संपर्क सूत्र
श्री प्रभात साहू... ठेलकाडीह 6264321608
श्री प्रभु लाल वर्मा ... ठंडार 9425561869
श्रीमती शीला सोनी....घुमका 7697510116
डॉक्टर श्री शशिकांत फटिंग .दुर्ग 9826501629
श्रीमती डॉक्टर शोभा फटिंग....दुर्ग 9424217266
श्री राम कुमार देशमुख ... जालबांधा 8889018339
श्री ईश्वर साहू ..शेरगढ़ 8236031741
श्री भागीरथी वर्मा...पेटी 9407663938
श्री रमेंद्र डड़सेना....खैरागढ़ 7489343426
श्री प्रकाश साहू... इरईकला 6265833119
श्री विष्णु वर्मा इरई खुर्द 9407669848
श्री सुरेंद्र ठाकुर...खैरागढ़ 9754664895
सुश्री साधना अग्रवाल मैडम खैरागढ़
श्री धनुउ राम साहू ...मुढ़ीपार 9827487376
श्री तुलेश्वर कुमार सेन... छुई खदान 9407764128
श्री बिसनाथ वर्मा 8959550956
श्री बलदाऊ साहू 6267656387
श्री हेमंत देशमुख जाल बांधा 9406060384
श्री रतन यादव सलोनी 8435395602
आयोजक गायत्री शक्ति पीठ
जाल बांधा गायत्री परिवार कैसीजी


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.