राजीव युवा उत्थान योजना: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के चयन परीक्षा 28 दिसंबर को
कवर्धा, 24 दिसंबर 2025। राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के भाग (ए) अनुसर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनर्लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए। परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 28 दिसंबर 2025 रविवार को परीक्षा केन्द्र प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय पहाडी चौक तिलक नगर गुढियारी रायपुर में रोल नं. 20250001 से 20250386 तक केवल बालिका के लिए एवं प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सडड् उरकुरा मार्ग रायपुर में रोल नं. 30250001 से 30250701 तक केवल बालको के लिए निर्धारित किया गया है। अधिक जानकरी के लिए विभागीय बेवसाईट से परीक्षा केन्द्र, रोल नं. की जानकारी के साथ फोटो युक्त प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.