प्रसिद्ध समाजसेवी रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर बी.एल.मानिकपुरी नहीं रहे...
छत्तीसगढ़ । आज दिनांक 19 दिसंबर 2025 को अपराह्न 12.16 बजे , निज निवास विनोबा नगर , बिलासपुर में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर बी.एल.मानिकपुरी ने आखिरी सांस ली । विगत कुछ महीने से वे अस्वस्थ चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि तहसीलदार बिल्हा के रूप में जनगणना में उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें राष्ट्रपति रजत पदक प्राप्त हुआ था। कार्यपालिक दंडाधिकारी के रूप में उल्ले- खनीय भूमिका हेतु भी उन्हें पुरस्कृत किया गया था।
वे अपने पीछे भरा - पूरा विशाल परिवार छोड़ गए । वे संजय मानिकपुरी प्राचार्य , संदीप मानिकपुरी फोरमेन एस ई सी एल , डा.बेला महंत असिस्टेंट प्रोफेसर, मंजु महंत , कामिनी महंत व्याख्याता, डा.अनुपमा धनंजय मेडिकल आफिसर के पिता तथा डा. फूलदास महंत असिस्टेंट प्रोफेसर , अशोक महंत , भारत प्रकाश महंत बालको , रूपेश धनंजय कार्यपालन अभियंता के श्वसुर थे। वहीं समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.देवधर महंत एवं श्रीमती शकुंतला महंत तथा पीला महंत एवं श्रीमती राधाबाई प्रभृति के गुरू थे।
उनका अंतिम संस्कार दिनांक 20 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे भारती नगर श्मशान घाट में किया जावेगा।
विभिन्न संगठनों ने सत्लोकी बी. एल. मानिकपुरी के सत्लोक गमन पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के लिए अपूरणीय क्षति निरूपित
किया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.