यह सड़क केवल विकास नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधा और हमारी आस्था का सम्मान है - विश्वनाथ सिंह पटेल
नरसिंहपुर मध्यप्रदेश। आज माननीय सांसद श्री चौधरी दर्शन सिंह जी क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री विश्वनाथ सिंह जी पटेल (मुलायम भैया) जी एवं सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ग्राम लिंगा से नर्मदा घाट तक 97,91 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सी, सी, सड़क निर्माण कार्य का विधिबध पूजन अर्चन कर भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक जी ने कहा कि आज का यह पावन अवसर हम सभी के लिए अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है माँ नर्मदा जी के पवित्र घाट तक सुगम, सुरक्षित एवं सुदृढ़ सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज किया जा रहा है यह केवल एक सड़क का निर्माण नहीं है, बल्कि आस्था, सुविधा और विकास को जोड़ने वाला मार्ग है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सदैव “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र को आत्मसात कर कार्य किया है। इसी सोच के तहत यह सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ, जिससे श्रद्धालुओं, ग्रामीणों, किसानों और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के विकास को नई गति प्राप्त होगी माँ नर्मदा हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और हमारी आस्था की धुरी हैं नर्मदा घाट तक पक्की सड़क बनने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियाँ सशक्त होंगी मैं इस विकास कार्य के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग से यह सपना साकार हो रहा है मैं क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि भाजपा सरकार विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करती। यह सड़क तय समय-सीमा में, उत्तम गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएगी।
उक्त अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय श्री कैलाश सोनी जी,पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटेल जी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अवधेश प्रताप सिंह पटेल जी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री हरिप्रताप ममार जी, राहुल ममार जी,जिला पंचायत सदस्य श्री धनंजय पटेल जी,देवेंद्र गंगोलिया जी,मंडल अध्यक्ष श्री प्रताप कौरव जी,ईश्वर गुर्जर जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चो,विजय सिंह जी सहित सभी वरिष्ठ जन,कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.